Monday, June 23, 2025
समाजवादी विचारों की पत्रिका "सामयिक वार्ता" के जन्म और इतिहास के बारे में.
सभी साथियों के लिए एक छोटी पर ऐतिहासिक तारीख की सूचना दे रहा हूँ० --
जानें कि ईमर्जन्सी लगने के पहले "लोहिया विचार मंच" के लोग कोलकाता से प्रकाशित "चौरंगी वार्ता" से जुड़े थे० उसे ईमर्जन्सी में बंद करवा दिया गया था०
ईमर्जन्सी खत्म होने के बाद, वर्ष 1977 के शुरुआती महीने में किशन पटनायक जेल से छूटकर बहुत बीमार हालत में स्वास्थ्य लाभ और इलाज़ के लिए मेरे राँची के बहुत छोटे भाड़े के घर में तीन महीना रहे० वार्ता के लिए निर्णय लेने हेतु उसी दौरान अन्य प्रमुख अठारह कार्यकर्ता उसी घर में आकार दो दिन रहे०
मार्च 1977 में राँची के दो कमरे के उस घर में रहकर डॉ करुणा झा और मुझे मिलाकर उन इक्कीस लोगों ने नए नाम की "सामयिक वार्ता" का प्रकाशन शुरू करने का निर्णय लिया०
उसके बाद के पटना से प्रकाशन के बारे में कई लोग जानते हैं०
सम्पादक से आग्रह है कि वार्ता के अगले अंक में उसकी जीवन यात्रा और विभिन्न केंद्रों में उसमें दर्जनों साथियों के निःस्वार्थ योगदान पर एक लेख लाया जाए०