Saturday, April 05, 2025
Sub: "Blue Sky Social" द्वारा अपने संवाद / विचार बड़ी जमात और दूर तक फैलाएं०
Spread your word to much Bigger & Far Off audience thru "Blue Sky Social".
साथियों / मित्रों,
Facebook और WhatsApp जैसे माध्यमों से आपके संवाद / विचार एक सीमित संख्या में और केवल आपके परिचित लोगों तक पहुंचते हैं०
आप सबों को एक Micro Blogging Site, Twitter (X) के बारे में पता है० वह medium X अपने सदस्यों के पोस्ट को करोड़ों सदस्यों के लिए सुलभ कर देता है० ऐसे सैकड़ों / हजारों X- सदस्य रहे हैं जिनके करोड़ों / लाखों Followers हैं० इनमे हमेशा नरेन्द्र मोदी का उदाहरण दिया जाता रहा है०
आप यह भी जानते होंगे कि 2022 में अरबपति एलोन मस्क ने Twitter (X) को खरीद लिया० तुरत ही उसने X को अपने और डोनाल्ड ट्रम्प के प्रचार माध्यम तथा झूठ फैलाने के मंच में बदल दिया० नतीजतन करोड़ों सदस्यों ने X छोड़ दिया और करोड़ों निष्क्रिय हो गए०
पर खुशी की बात है कि कभी के Twitter बनाने वाले वैज्ञानिकों / एंजिनीयरों ने Jack Dorsey की अगुवायी में एक नया माध्यम "Blue Sky Social" बनाया और फरवरी 2023 में उसे आम जनता के लिए खोल दिया० यह नया माध्यम पूर्णतया निष्पक्ष और मुफ़्त है तथा सभी प्रकार के व्यक्तियों, विचारों और संगठनों के लिए निर्बाध खुला है० यह नया Micro Blogging Site- माध्यम- मंच "Blue Sky Social" अति लोकप्रिय सिद्ध हुआ। मात्र दो साल में साढ़े तीन (3.4) करोड़ लोग उससे जुड़ गए हैं० अभी भी प्रति दिन डेढ़ (1.5) लाख व्यक्ति, संस्थाएं, संगठन और लेखक- पत्रकार उससे जुड़ रहे हैं० तकनीक के मामले में "Blue Sky Social" पुराने ट्विटर- Twitter (X) से ज्यादा उन्नत और सुलभ है०
सर्व सुलभ खुला Micro Blogging Site होने के कारण इसमें दर्जनों देशों, आंदोलनों, लेखकों, नेताओं, पत्रकारों, Podcaster, Video वगैरह मीडिया वाले सभी विधाओं के लोग सक्रिय हैं०
मेरी गुजारिश है कि आप सब तुरत "Blue Sky Social (bsky.app)" से जुड़ें०
इसके लिए आप अपने फोन या कंप्युटर में Google Play Store से "Blue Sky Social App (bsky.app)" को Download करें तथा उसमे अपना Id मुफ़्त में बनाएं० iPhone में Apple App Store से इसी नाम का App मिलता है० इस मंच का Logo एक तितली का चित्र है-० वह इसकी पहचान है०
आपका Id बनते ही आप उसमे अपना पोस्ट लिखना शुरू कर सकते हैं० उसके Search window में अपने पसंदीदा व्यक्ति/ संस्था/ संगठन/ विषय का नाम/ विवरण डाल कर उनका "Blue Sky Social (bsky.app)" का Handle खोल कर उनको Follow कर सकते हैं०
अन्य माध्यमों (Facebook, WhatsApp, Email, फोन) द्वारा आप अपने परिचितों को अपने Blue Sky के Id / Handle की सूचना दें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपको bsky.app में follow कर सकें०
मेरा bsky.app का हैन्डल/ Id नीचे दिया हुआ है०
Kind Regards.
--CBC
Dr. Chandra Bhushan Choudhary
Ranchi, India
Ph- +91-94311-05585
BlueSky- @drcbc.Bsky.social
Blog- Choudharycb.blogspot.com
Thursday, April 03, 2025
उच्च न्यायालयों में जजों की बहाली का मामला
-----------------------------------------
संवैधानिक पदों पर "चुनाव / बहाली" देश के प्रशासन, विकास, सामाजिक न्याय, शांति और आर्थिक प्रगति वगैरह के लिए सबसे अहम प्रक्रियाएं हैं० ये पद हैं- राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, चुनाव आयोग, उच्चतम तथा उच्च न्यायालयों के जज, राज्यों के राज्यपाल, CAG, रिजर्व बैंक का गवर्नर, संसद के सभापति, सेना के सभी अंगों के प्रमुख, प्रदेशों में ऐसे ही प्रमुख पद वगैरह० इस प्रक्रिया में संविधान द्वारा प्रदेशों को तो कोई अधिकार ही नहीं दिया गया है०
आजादी से अब तक 75 सालों में भारत में उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की बहाली के तरीकों को लेकर बड़ी बहस तथा जजों और केंद्र सरकार के बीच झगड़े- खींचातानी होते रहे हैं०
हमे ऐसा लगता है कि इन बहसों में अन्य लोकतान्त्रिक देशों में ऐसे पदों के चुनाव / बहाली की कार्य प्रणाली का संज्ञान बिल्कुल ही नहीं लिया गया है०
आज अमेरिका के एक प्रदेश विस्कॉन्सिन (Wisconsin) के सुप्रीम कोर्ट (जो भारत के प्रदेशों के उच्च न्यायालय- High Court जैसा है) के एक जज के चुनाव की खबर बड़ी सुर्खियों में आई है० इन सुर्खियों का तात्कालिक कारण तो उस चुनाव मे में हुए बड़े खर्च (करीब 8500 करोड़ रुपये) तथा एक अरब पति एलन मस्क द्वारा मतदाताओं को खरीद लेने की नाकाम कोशिश है०
पर भारत के बुद्धिजीवियों, लोकनीति विशषज्ञों (Public Policy Experts), संविधान विदों तथा पत्रकारों वगैरह के लिए इस खबर का महत्व का दूसरा कारण है० वह है कि- अमेरिका के कुल पचास में इक्कीस प्रदेशों में उन (High Court समकक्ष) जजों की बहाली एक आम चुनाव द्वारा होती है जिसमें राज्य का हरेक वयस्क नागरिक वोट डालता है० इसके पीछे यह धारणा है कि हाई कोर्ट जज पूरी जनता के प्रति जिम्मेदार होते हैं न कि किसी सरकार, या गवर्नर के प्रति !!
मान्यता तो भारत में भी जोर शोर से यही कही जाती है, पर प्रक्रिया के स्तर पर उसे एक दोष पूर्ण Collegium प्रणाली की मन मर्जी पर छोड़ दिया गया० केन्द्रीय मन्त्रिपरिषद की लगातार असफल कोशिश भी रही है कि इन बहालियों को केन्द्रीय मन्त्रि परिषद के अधिकार में ले आया जाए०
इस खबर के Highlighted अंश को ध्यान से पढें और विचार करें कि क्यों नहीं भारत के प्रदेशों में भी High Court के जजों की बहाली पूरे राज्य के मतदाताओं द्वारा की जाए० मेरा मानना है कि वह मतदान एक साथ कई जजों का स्वीकृत पैनल बनाने के लिए "आनुपातिक प्रतिनिधित्व चुनाव प्रणाली" द्वारा करना न्याय पूर्ण और व्यावहारिक होगा०
-चन्द्र भूषण चौधरी
@Twitter- @cbchoudhary_dr &
BlueSky- @drcbc.Bsky.social